मुंबई:क्लब हाउस ऐप मामले (Club House app case) में मुंबई पुलिस की साइबर सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. ऐप पर मुस्लिम महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी के मामले में मुंबई पुलिस ने हरियाणा से तीन को दबोचा है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है.
आरोपियों में आकाश (19), जयशनव कक्कड़ (21) और यश पाराशर (22) शामिल हैं. तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जाएगा. मुंबई साइबर सेल पुलिस ने क्लब हाउस ऐप मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.