जम्मू :जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक करीब छह लोगों की मौत की सूचना मिली है. इतना ही नहीं करीब 31 लोग लापता हैं. उपायुक्त के अनुसार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के होंजार गांव में बादल फटने से मलबे से 4 शव बरामद किए गए हैं और 8-9 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि 30 से 40 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव अभियान जारी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश हो रही है. बादल फटने के बाद एसडीआरएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. भारी बारिश की वजह से नेटवर्क भी ठप हो गया है.
घटना के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैंने किश्तवाड़ में बादल फटने के संबंध में जम्मू-कश्मीर के एलजी और डीजीपी से बात की है. एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान चला रहे हैं. एनडीआरएफ भी वहां पहुंच चुका है. हमारी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाना है.
वहीं एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों और किश्तवाड़ जिला प्रशासन (जहां बादल फटने से कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है) से बात की. लोगों को बचाने और लापता लोगों का पता लगाने के लिए सेना और एसडीआरएफ की टीम युद्धस्तर पर काम कर रही है. मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं.