पिथौरागढ़ :उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है. यह घटना की धारचूला तहसील के जुम्मा गांव में हुई. बताया जा रहा है कि जुम्मा गांव के जामुनी तोक में 5 और सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय भवन भी जमींदोज हो गए हैं. वहीं, हादसे में सात लोगों के लापता होने की सूचना है.
घटना की सूचना पर DM आशीष चौहान ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र ( District Emergency Operation Centre - DEOC ) में IRS अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश दिये हैं. वहीं, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं. इसी के साथ राजस्व, SSB, पुलिस, SDRF व रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हो गई है.
धारचूला के जुम्मा गांव में बादल फटने से मची तबाही. DM आशीष चौहान ने बताया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हेलीकॉप्टर से कराए जाने के लिए क्षेत्र में हेलीपैड तैयार किया जा रहा है. वहीं, NDRF की टीम भी क्षेत्र के लिए भेजी जा रही है. इस घटना के बाद से NHPC परिसर में भी भूस्खलन और जलभराव का खतरा बना हुआ है.
पढ़ें :पिथौरागढ़ में बादल फटने से बड़ी तबाही, लैंडस्लाइड की चपेट में आए कई घर, एक महिला दबी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ. आशीष चौहान से फोन पर वार्ता कर बीती रात धारचूला के जुम्मा गांव में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि प्रभावितों को तत्काल हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए. साथ ही सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए. वहीं, घायलों का सही उपचार सुनिश्चित किया जाए.