दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: धारचूला में बादल फटने से मची तबाही - heavy rain in uttarakhand

उत्तराखंड स्थित धारचूला के जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है. वहीं, घटना के बाद से गांव के सात लोग लापता बताये जा रहे हैं.

उत्तराखंड: धारचूला के जुम्मा गांव में बादल फटने से मची तबाही, कई लोग लापता
उत्तराखंड: धारचूला के जुम्मा गांव में बादल फटने से मची तबाही, कई लोग लापता

By

Published : Aug 30, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 1:11 PM IST

पिथौरागढ़:उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील अंतर्गत जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है. बताया जा रहा है कि जुम्मा गांव के जामुनी तोक में 5 और सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय भवन भी जमींदोज हो गए हैं. वहीं, सात व्यक्तियों के लापता होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके के लिए राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ तथा रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है.

धारचूला में बादल फटने से भारी तबाही मची है. जुम्मा गांव में देर रात बादल फटने के कारण हुए भूस्खलन के बाद सात लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, इस घटना में सात मकान भी जमींदोज हो गए हैं. घटना की सूचना पर डीएम आशीष चौहान ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश दिये हैं. वहीं, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल को रवाना हो रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड: लैंडस्लाइड के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद, गंगोत्री NH पर आवाजाही शुरू

डीएम आशीष चौहान ने बताया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हेलीकॉप्टर से कराए जाने के लिए क्षेत्र में हेलीपैड तैयार किया जा रहा है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी क्षेत्र के लिए भेजी जा रही है. इस घटना के बाद से NHPC परिसर में भी भूस्खलन और जलभराव का खतरा बना हुआ है.

Last Updated : Aug 30, 2021, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details