दिल्ली

delhi

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, चार हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

By

Published : Jul 26, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 6:41 PM IST

जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा (Amarnath cave) के पास फिर बादल फटने (Cloudburst) की घटना सामने आई है. हालांकि वहां फंसे करीब 4 हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. अमरनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है.

Cloud burst triggers flash floods near Amarnath cave
चार हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

अनंतनाग :दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में अमरनाथ गुफा के पास मंगलवार दोपहर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. पहलगाम क्षेत्र में अमरनाथ गुफा के पास दोपहर करीब 3 बजे बादल फटा, जिसके परिणामस्वरूप अचानक बाढ़ आ गई. तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. फिलहाल अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है.

देखिए वीडियो

सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर करीब 3 बजे भारी बारिश के बाद अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटा. हालांकि, एसडीआरएफ और सुरक्षा बलों की टीमों ने मशक्कत के बाद तीर्थयात्रियों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. बताया गया कि एसडीआरएफ और सुरक्षा बलों की टीमों ने लगभग 4 हजार तीर्थयात्रियों को क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाला.

अमरनाथ यात्रा स्थगित : अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यहां खराब मौसम के कारण पंचतरणी और गुफा के बीच अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पवित्र गुफा मंदिर के आसपास के पहाड़ों में आज दोपहर भारी बारिश हुई जिससे पास की एक धारा में भी जल स्तर बढ़ गया. अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रियों को वापस पंचतरणी शिविर ले जाया गया, उन्होंने कहा कि बारिश के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होने के बाद यात्रा फिर से शुरू की जाएगी.

गौरतलब है कि अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर के पास पहले बादल फटने से कई लोगों के बह जाने से 16 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 65 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

पढ़ें- अमरनाथ हादसा : वायुसेना ने 123 लोगों को सुरक्षित निकाला, 29 टन राहत सामग्री पहुंचाई

Last Updated : Jul 26, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details