चमोली : उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटने की खबर सामने आई है. चमोली के घाट विकासखंड में बादल फटने से भारी तबाही मची है. घाट बाजार स्थित कई दुकानों और घरों के अंदर मलबा घुस गया है और कई दुकानें मलबे में दब गईं हैं. बिनसर पहाड़ी के ऊपर बादल फटने के बाद घाट बाजार में पानी का सैलाब आ गया है और बाजार में अफरा-तफरी मच गई.
घटना में अभी किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है. जिला प्रशासन के मुताबिक स्थानीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और एसडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है.
स्थानीय निवासी नरेश मैंदोली का कहना है कि घाट ब्लॉक मुख्यालय में मंगलवार शाम करीब 4 बजे तेज बारिश शुरू हुई. जिसके बाद करीब 10 मिनट बाद जोरदार आवाज के साथ बिनसर पहाड़ी से तीन धाराओं में मलबा और पानी घाट के बैंड बाजार की ओर बहने लगा.