दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cloud burst in Himachal: मंडी के धनयारा में बादल फटने से बाढ़ के हालात, प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाई 40 जिंदगियां - cloud burst in Gram Panchayat Dhanyara

मंगलवार देर शाम मंडी जिले के दुर्गम क्षेत्र धनयारा में बादल फटने से बाढ़ के हालात बन गए. बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. ग्रामीणों और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाढ़ में फंसे 40 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

Cloud burst in Himachal
मंडी में बादल फटने से बाढ़ के हालात

By

Published : Jun 14, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 7:25 AM IST

मंडी में बादल फटने से बाढ़ के हालात

मंडी:हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के दुर्गम क्षेत्र ग्राम पंचायत धनयारा में मंगलवार देर शाम बादल फटा. बादल फटने बाढ़ की स्थिति बन गई, जिससे भारी क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने से दोगरी, करला और हाड़ाबोई गांव में कई बीघा जमीन भी बाढ़ के सैलाब में बह गई है. स्थानीय लोगों और प्रशासन ने काफी मशक्कत से 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

मंडी में बादल फटने से बाढ़ के हालात

मंडी जिले के ग्राम पंचायत धनयारा में बादल फटने से दो गाड़ियां पानी में बह गई हैं. जबकि कुछ गाड़ियों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. बादल फटने की वजह से एक गाय की भी मौत की खबर सामने आ रही है. ग्राम पंचायत धनयारा की प्रधान मीरा देवी ने कहा बीते मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों की कई बीघा जमीन बाढ़ में बह गई है. वहीं, 2 गाड़ियों सहित 3 रेहड़िया भी बाढ़ में बह गई है.

मंडी के धनयारा में बादल फटने से तबाही

उन्होंने कहा बाढ़ में फंसे 40 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. क्षेत्र के सभी संपर्क मार्ग टूट गए हैं. रात होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी परेशानी आई. नुकसान का आकलन लगाया जाएगा.

वहीं, घटना पर खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत धनयारा में हुए नुकसान को लेकर स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण विभिन्न जगहों में फंसे हुए लोगों को उनके घरों में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Yellow Alert in Himachal: हिमाचल में मौसम बदलेगा करवट, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट

Last Updated : Jun 14, 2023, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details