दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chamba Flash Flood: हिमाचल के चंबा में अचानक आई बाढ़, घरों में घुसा मलबा, लैंडस्लाइड की चपेट में वाहन

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में फ्लैश फ्लड आने से खौफनाक मंजर देखने को मिला. चंबा के इलाके में अचानक फ्लैश फ्लड की घटना होने से बाढ़ आ गई. चंबा सलूणी मार्ग भी जगह-जगह लैंडस्लाइड होने की वजह से बंद हो गया है. जिसके चलते 22 पंचायतों की आबादी प्रभावित हुई है.

cloud burst in chamba himachal
हिमाचल के चंबा में अचानक आई बाढ़, घरों में घुसा मलबा

By

Published : Jul 19, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 7:17 PM IST

Watch: हिमाचल के चंबा में अचानक आई बाढ़

चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश होने से सलूणी उपमंडल में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है. कुछ मकान क्षतिग्रस्त भी हुए हैं. बता दें कि नाले में आए भारी पानी की चपेट में कुछ वाहन भी आए हैं. चंबा जिले के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद और लैंडस्लाइड के चलते चंबा तीसा मुख्य मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जिसके चलते 55 पंचायतों की हजारों की आबादी को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लग गई है. हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन जगह-जगह लैंडस्लाइड होने के चलते काम करने में भी बाधा आ रही है. यही नहीं चंबा सलूणी मार्ग भी जगह-जगह लैंडस्लाइड होने की वजह से बंद हो गया है. जिसके चलते 22 पंचायतों की आबादी भी प्रभावित हुई है.

डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने कहा कि भारी बारिश से कई इलाकों में मुश्किल हो गई है. डीसी चंबा ने लोगों से अपील की कि बेवजह घर से ना निकलें. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए है और किसी कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, चंबा के ADC अमित मेहरा ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि सड़कों और खेतों में काफी नुकसान हुआ है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. फिलहाल किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी:हिमाचल प्रदेश में आगामी 6 दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढे़ं-Rain in Himachal: मानसून की बारिश ने ली 125 लोगों की जान, 4691 करोड़ का नुकसान, 4900 मकान तबाह

Last Updated : Jul 19, 2023, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details