दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड से नुकसान पर अंकुश लगाने के लिए ‘विनम्रता, स्पष्ट रणनीति और आर्थिक सहयोग’ की जरूरत : राहुल - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार को लोगों को आर्थिक सहयोग देने की जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर...

rahul gandhi
rahul gandhi

By

Published : Apr 17, 2021, 10:54 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान पर अंकुश लगाने के लिए विनम्रता, टीके को लेकर स्पष्ट रणनीति और लोगों को आर्थिक सहयोग देने की जरूरत है.

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार के अहंकार और सच को दबाने से लोगों की जान जा रही है.

कांग्रेस नेता ने एक वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया, हमें कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान पर अंकुश लगाने के लिए विनम्रता, टीके को लेकर स्पष्ट रणनीति और लोगों को आर्थिक सहयोग देने की जरूरत है.

पढ़ें :-कांग्रेस ने सरकार पर लगाया कोरोना से निपटने को लेकर कुप्रबंधन और अक्षमता का आरोप

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह सरकार अहंकार की भावना से काम करती है और लगातार खुद को विजेता बताती है, जिससे समस्या पैदा हो रही है.

भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है, वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details