नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान पर अंकुश लगाने के लिए विनम्रता, टीके को लेकर स्पष्ट रणनीति और लोगों को आर्थिक सहयोग देने की जरूरत है.
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार के अहंकार और सच को दबाने से लोगों की जान जा रही है.
कांग्रेस नेता ने एक वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया, हमें कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान पर अंकुश लगाने के लिए विनम्रता, टीके को लेकर स्पष्ट रणनीति और लोगों को आर्थिक सहयोग देने की जरूरत है.