दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दादी की 10 हजार रुपए वाली पोटली पोती ने फेंकी कूड़े में, सफाई कर्मचारियों ने लौटाई - सफाई कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय

रामनगर नगर पालिका के कर्मचारी ने ईमानदारी का परिचय देते हुये 70 वर्षीय जरीना बेगम के 10 हजार रुपए वापस कर दिए हैं. अपनी 10 हजार रुपये की रकम पाकर जरीना बेगम बहुत खुश हैं. साथ ही पालिकाध्यक्ष ने कर्मचारियों की ईमानदारी की तारीफ करते हुये उन्हें शाबाशी दी है.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Sep 2, 2022, 10:38 AM IST

रामनगर:रामनगर में नगर पालिका के कर्मचारी ने ईमानदारी का परिचय देते हुये 70 वर्षीय जरीना बेगम के 10 हजार रुपए वापस कर दिए हैं. दरअसल, मोहल्ला खताड़ी निवासी 70 वर्षीय जरीना बेगम (70 years old Zarina Begum) ने 10 हजार रुपये एक छोटी से फटी हुयी चादर में छुपाकर रखे थे. उनकी पोती ने सफाई करते हुये कूड़े के साथ उस उस चादर को डस्टबिन में डाल कर नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी में डाल दिया.

दादी ने जब घर में अपनी पोटली नहीं देखी तो उन्होंने उसके बारे में परिजनों से पूछा. इस पर पोती ने पोटली कूड़े में डालने की बात कही. परेशान दादी अपने पड़ोसी काले सिद्दीकी के साथ नगरपालिका पहुंची और चेयरमैन हाजी अकरम को आपबीती सुनायी. पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर निवारण सेवा समिति के मैनेजर संदीप मिश्रा व नीरज शुक्ला ने आनन-फानन में उस कूड़ा गाड़ी को नगर पालिका बुलाया.
पढ़ें- उत्तराखंड विस में हुई नियुक्तियों की होगी हाई लेवल जांच, CM धामी ने स्पीकर को लिखा पत्र

कूड़ा गाड़ी के ड्राइवर आशीष पांडे व वर्कर दिवाकर को पूरी गाड़ी खाली करने के निर्देश दिये. काफी तलाशने के बाद दादी के 10 हजार रुपए मिल गए जो कि पालिकाध्यक्ष हाजी मो. अकरम ने जरीना बेगम को सौंप दिए. खुशी से गदगद दादी सबको दुआ देती चली गयी. साथ ही पालिकाध्यक्ष ने कर्मचारियों की ईमानदारी की तारीफ करते हुये उन्हें शाबाशी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details