बैतूल :जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के आमडोह गांव में सोमवार सुबह करीब 10 बजे स्कूल बस छूट जाने पर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (student committed suicide). आनन-फानन में छात्र के परिजन उसे इलाज के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि छात्र ने अपने ही घर में लगे आम के पेड़ में फांसी का फंदा बांधकर झूल गया. जानकारी के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
छात्र ने स्कूल बस छूटने पर लगाई फांसी
घोड़ाडोंगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय राहुल कक्षा 9वीं का छात्र था. सोमवार सुबह वह स्कूल जाने के लिए घर से निकला. जब तक वह बस पकड़ने पहुंचता तब तक बस निकल चुकी थी. बस छूटने की वजह से वह रोते हुए सीधे अपने घर आया, और अंदर लगे आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (student missed school bus and committed suicide). राहुल के चाचा कनिक सरदार ने बताया कि राहुल रोजाना स्कूल जाता था वह कभी स्कूल मिस नहीं करता था. स्कूल बस छूट जाने की वजह से वह बहुत निराश था. जिसके कारण उसने आम के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली.