हमीरपुर : सोशल मीडिया पर मौत से बचने की रील्स देख जब छठवीं के छात्र ने इसकी नकल करने की कोशिश तो अपनी जान गवां दी. 11 साल के छात्र को घरवाले तत्काल लेकर अस्पताल भागे, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. घटनास्थल पर मिले मोबाइल की जब सर्च हिस्ट्री चेक की गई तो खुदकुशी तरीके तलाशने की बात सामने आई. पुलिस के मुताबिक उसे इस घटना की सूचना सोशल मीडिया से ही मिली.
स्कूल से आने के बाद मोबाइल पर देख रहा था वीडियो
कस्बे के वार्ड संख्या 18 निवासी अवधेश साहू का पुत्र निखिल उर्फ रज्जू (11) कक्षा छह का छात्र था. गुरुवार दोपहर स्कूल से आने के बाद सोफे पर बैठकर मोबाइल पर वीडियो देख रहा था. उस वक्त मां रूबी घर में नहीं थी. जब वह लौटी तो देखा कि निखिल ने खुदकुशी कर ली है. परिजन उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां डॉक्टर तरुण पाल ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. परिजन पुलिस को बगैर सूचित किए शव लेकर घर लौट गए. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.