चेन्नई :तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के हॉस्टल के कमरे में 12वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा पी. सरला तिरुत्तानी की उम्र 17 साल थी. मृत छात्रा तिरुत्तानी थेक्कलूर गांव की रहने वाली थी और उसके माता-पिता किसान हैं. शव मिलने के बाद अभिभावक हॉस्टल के सामने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि छात्रा स्कूल के छात्रावास में सुबह क्लास के लिए तैयार होने के बाद अपने दोस्तों के साथ नाश्ता करते हुए देखा गया था, इसके बाद वह अपने छात्रावास के कमरे में गई और छत से लटककर आत्महत्या कर ली. वहीं छात्रा की मौत के बाद सोमवार को स्कूल में छुट्टी कर दी गई है. उसने रविवार शाम को अपने माता-पिता से फोन पर बात की थी.