दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jammu Kashmir: पुलवामा एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, हथियार बरामद - कश्मीर लेटेस्ट न्यूज़

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मत्रीगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. खबरों के मुताबिक 44 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी की थी. मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़
कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़

By

Published : Apr 27, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 11:03 AM IST

जम्मू:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया. उसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने जवानों पर गोलियां चलाई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि कुछ देर गोलीबारी के बाद अभियान को आम नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए रोक दिया गया.

उन्होंने बताया कि आम नागरिकों को निकालने के बाद मुठभेड़ फिर से शुरू हुई और बुधवार रात एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक सैनिक घायल हो गया.अधिकारी के अनुसार, रातभर चली मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि ये दोनों, आतंकवादी संगठन अल बद्र से जुड़े थे. कुमार ने ट्वीट किया, दोनों आतंकवादियों की पहचान स्थानीय आतंकवादी एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के तौर पर की गयी है. ये अल बद्र से जुड़े थे और उनके पास से दो रायफल बरामद हुई हैं. ये मार्च-अप्रैल 2022 में पुलवामा में अन्य राज्यों के कामगारों पर हुए कई हमलों में शामिल थे.

आतंकी शाहिद अयूब
आतंकवादी एजाज हाफिज

यह भी पढ़ें- सेना ने फिर जारी की इफ्तार की तस्वीरें, चिनार कोर के जीओसी ने आम नागरिकों से साथ पढ़ी नमाज

Last Updated : Apr 28, 2022, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details