श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया - आतंकवादियों की मौजूदगी
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली थी.
मुठभेड़ शुरू
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोपोर के वारपोरा इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे तलाश अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
अधिकारी ने बताया कि घेराबंदी वाले इलाके में दो आतंकवादियों के फंसे होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Last Updated : Jul 23, 2021, 7:01 AM IST