अगरतला : त्रिपुरा के राजनगर बाजार में भाजपा और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. बता दें स्टिक वेल्डिंग बदमाशों के एक गिरोह ने राजनगर में माकपा पार्टी पर हमला कर दिया. कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि यह एक भाजपा हमला था. धटना में माकपा विधायक सुधन दास के सिर में गंभीर चोटें आईं है, जबकि स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत सरकार घायल हो गए है.
भाजपा और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प जानकारी के अनुसार माकपा पार्टी ने अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत राजनगर बाजार में विरोध रैली बुलाई थी. इस रैली का नेतृत्व दास कर रहे थे. रैली समाप्त होने के बाद भाषण के दौरान अचानक उपद्रवियों का एक गिरोह मौके पर पहुंच गया और पूरे कार्यक्रम में खलबली मच गई.
अस्पताल के सामने भाजपा का प्रदर्शन
स्टिक वेल्डिंग वाले बदमाशों ने सभी को पीटना शुरू कर दिया. इस हमले में विधायक सुधन दास के सिर और हाथ में चोट लगी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हमले में 13 लोग घायल हुए हैं. माकपा के एक नेता ने कहा भाजपा समर्थक अस्पताल के सामने जमा हो गए थे जहां दास को भर्ती कराया गया था ताकि उन्हें बेहतर अस्पताल ले जाते समय उनका मार्ग बाधित हो सके. हालांकि उन्हें गोमती जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और बाद में जीबी पंथ अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
पढ़ें :बीजेपी का आरोप, पार्टी प्रत्याशी एंटनी पर CPIM कार्यकर्ताओं ने किया हमला
माकपा विधायक के आवास पर भी हमला
भाजपा के दो और नेताओं को भी गोमती जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. कई बदमाशों ने माकपा विधायक के आवास पर भी हमला कर दिया. इस दौरान उनकी पत्नी जया बनर्जी के सीने में चोट आई है. इससे पहले कि स्थिति नियंत्रण से बाहर होती, पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों के आक्रोशित समर्थकों को तितर-बितर कर दिया.आंसू गैस के गोले भी दागे गए. इसी बीच शनिवार की देर शाम कमलपुर में मोटर साइकिल सवार बदमाशों के एक गिरोह ने भाजपा की एक निर्वाचित पंचायत सदस्य आशारानी नमसुद्र के आवास पर भी हमला कर दिया. रात करीब साढ़े नौ बजे भाजपा की पंचायत सदस्य आशारानी नमसुद्र के आवास पर उनकी ही पार्टी के समर्थकों ने तोड़फोड़ की. कुछ दिन पहले, उन्होंने खुले तौर पर घोषणा की थी कि वह जल्द ही भाजपा की अपनी प्राथमिक सदस्यता छोड़ देंगी और एक कार्यकर्ता के रूप में सीपीआईएम में शामिल हो जाएंगी.