हैदराबाद:रामनवमी के दिन हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प की घटना सामने आई है. इस दौरान किसी हिंसा की खबर नहीं है. इस संबंध में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञाल लेते हुए मामला दर्ज कर लिया और घटना की जांच कर रही है.
चारमीनार इलाके के एसएचओ के अनुसार रामनवमी के दिन इलाके में एक समुदाय के कुछ सदस्य दूसरे समुदाय के पास पहुंचकर धार्मिक नारे लगाने लगे. सभी बाइक पर आए हुए थे. इसका लोगों ने विरोध किया. इसी बात को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. हालांकि, मामला बढ़ता इससे पहले पुलिस मौके पहुंच गई और स्थिति को काबू में कर लिया. इस घटना के बाद इलाके में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हैदराबाद की पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से धार्मिक जुलूस निकालने की सलाह दी गई.