चंडीगढ़: पंजाब के गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में हाल ही में हुई गैंगवार में दो गैंगस्टर मारे गए थे. इसमें मारे गए दोनों गैंगस्टर मोहन सिंह मोहना और तूफान का सीधा संबंध मूसेवाला हत्याकांड से बताया जा रहा था. ये दोनों गैंगस्टर मूसेवाला हत्याकांड के आरोप में गोइंदवाल साहिब की जेल में अपनी सजा काट रहे थे, लेकिन गैंगवार में दोनों की मौत हो गई.वहीं इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और जेल के सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.
गैंगस्टर्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो: इस मामले में दूसरे पक्ष के गैंगस्टर्स द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है, जिसमें वे खुलेआम कह रहे हैं कि उन्होंने अपने भाई का बदला ले लिया है. वीडियो के जरिए इन गैंगस्टर्स ने कहा है कि ये दोनों जग्गू भगवानपुरिया को अपना बाप मानते थे, जिन्हें हमने जेल में मारा है. इस पोस्ट के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.
वीडियो पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा: इस वीडियो को लेकर विपक्षी दल एक बार फिर सरकार को घेर रहे हैं. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि पहले अजनाला कांड और अब यह गैंगस्टर खुलेआम जेल से अपना आतंक फैलाने के लिए वीडियो बना रहे हैं, जो कानून व्यवस्था की घोर उपेक्षा का सबूत है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी भी तमाशबीन बने खड़े हैं और गैंगस्टर वीडियो बना रहे हैं.