छत्रपति संभाजीनगर :औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किये जाने की चर्चा अभी खत्म ही नहीं हुई थी कि जिले के किराडपुरा में दंगा भड़क गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहर का नाम बदलने के एक महीने बाद भी शहर में काफी तनाव था. रामनवमी की पृष्ठभूमि में किराडपुरा स्थित राम मंदिर पूजा की तैयारी हो रही थी. तभी युवाओं के एक समूह का दूसरे समूह के साथ विवाद हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ ही पलों में इलाके में भगदड़ मच गई. अनियंत्रित भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया.
पुलिस वाहनों पर पथराव किया गया. इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों समेत पांच से छह लोग घायल हो गए. हिंसा रात 11.30 बजे शुरू हुई और तड़के 3.30 बजे तक जारी रही. छत्रपति संभाजीनगर ने एसपी निखिल गुप्ता ने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में दो समूहों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और अब स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पुलिस बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
पढ़ें : Aurangabad rename Confusion: औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदले, सर्कुलर से भ्रम की स्थिति
गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. शहर की मिली-जुली बस्ती किराडपुरा स्थित राम मंदिर में भी तैयारियां चल रही थीं. रात करीब 11:30 बजे युवकों का जत्था मंदिर की ओर जा रहा था. यहीं से तनाव की पहली चिंगारी भड़की. दोनों गुटों में शुरू में झगड़ा हुआ और कहासुनी बढ़ गई और गाली-गलौज शुरू हो गई और दोनों पक्षों में नारेबाजी शुरू हो गई. कुछ ही पलों में, एक समूह ने मंदिर की ओर पथराव किया. कुछ लोग जान बचाने के लिए मंदिर में घुसे, उन पर भी हमला किया गया.