नई दिल्ली:दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार की आधी रात को जमकर धक्कामुक्की और झड़प हुई. पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने उनके साथ बदसलूकी की है और एक जवान ने शराब के नशे में डंडे से एक पहलवान की पिटाई भी की. उस पहलवान के सिर पर चोट लगी है, जिसे अस्पताल भेजा गया है.
देर रात जंतर-मंतर पर हुई इस घटना की कई राजनीतिक दलों ने निंदा की है. आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर लिखा है कि "बरसात के मौसम में महिला पहलवानों को फोल्डेबल चारपाई की जरूरत थी. उनको पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही थी. महिला पहलवानों का समर्थन मैंने भी किया और मुझे पुलिस ने हिरासत में लिया है. मुझे मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है." हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.
आप के कई बड़े नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें पहलवान यह कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि आज हुई बारिश से हमारे गद्दे भींग गए थे, जिसके बाद हमने कुछ लकड़ियों के तखत टाइप के खाट अंदर बिछाने के लिए मंगाई थी. पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया और पहलवानों के साथ बदतमीजी की गई. वीडियो में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट भी नजर आ रहे हैं और साथ ही पहलवान पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाते हुए वीडियो में देखे जा रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के विधायक रेनकोट बांटने के लिए जंतर-मंतर पर पहुंच रहे थे. जंतर-मंतर पर यह हंगामा देर रात को हुआ है. दिल्ली पुलिस के तीन स्टार जवानों पर महिला पहलवानों को गालियां देने का भी आरोप लगाए जा रहा है और कई महिला पहलवान वीडियो में रोती हुई भी नजर आ रही हैं. पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने लाठी-डंडों से उन्हें पीटा है. हालांकि देर रात जंतर-मंतर पर यह पूरा घटनाक्रम देखने को मिला. पहलवानों की तरफ से तमाम गंभीर आरोप दिल्ली पुलिस के जवानों पर लगाए जा रहे हैं.