दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागौर में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में पथराव, 6 लोग घायल, कई बाइकें क्षतिग्रस्त - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के नागौर जिले में ईद के मौके पर छेड़खानी की बात को लेकर दो पक्ष (Clash Between Two Sides in Nagaur) आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव के दौरान 6 लोग घायल हो गए. उपद्रवियों ने 10 से 12 बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

Clash Between Two Sides in Nagaur, Stone Pelting on Eid in Rajasthan
नागौर में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में पथराव.

By

Published : May 3, 2022, 9:59 PM IST

नागौर. राजस्थान के नागौर शहर के कोतवाली थाना इलाके के किदवई कॉलोनी में ईद के मौके पर मंगलवार को (Stone Pelting Between two Sides Over Molestation in Nagaur) दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ, जिससे 6 लोग घायल हो गए. घटना के दौरान उपद्रवियों ने 10-12 बाइकें क्षतिग्रस्त कर दी.

जानकारी के मुताबिक छेड़खानी की बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. थोड़ी देर में विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया. मौके पर दोनों पक्षों के बड़ी संख्या में लोग (Stone Pelting on Eid in Rajasthan) एकत्रित हो गए. एक घंटे तक चले हिंसक बवाल के बीच करीब 6 लोग घायल हो गए. पत्थरबाजी और हंगामे की सूचना पर नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा, शहर कोतवाल बृजेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया.

नागौर में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में पथराव.

पुलिस फोर्स ने दोनों ही पक्षों के उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया. मौके पर शांति बनी हुई है. तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. थाने में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि छेड़खानी की किसी बात को लेकर किदवई कॉलोनी में दो पक्षों में कहासुनी हो गई. थोड़ी देर में ही दोनों पक्षों के काफी लोग आमने-सामने हो गए. उन्होंने बताया कि आपस में पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई है. कोतवाली SHO बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि फिलहाल मौके पर शांति है और स्थिति नियंत्रण में है. 4 घायलों का मेडिकल करवाया गया है, उन्हें मामूली चोटें आईं हैं.

पढ़ें :Jodhpur Violence : तलवारें लेकर घरों से निकले लोग, हमले करने के लिए पीछे भी दौड़े...देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details