कोलकाता:पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24-परगना के बीडीओ कार्यालय के बाहर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान आज कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस और उसके समर्थक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई. बताया जाता है कि तैनात पुलिसकर्मियों ने हालात पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार नामांकन दाखिल करने के दौरान इस दौरान हुई झड़प में दोनों दलों कई कार्यकर्ताओं को चोटें आने की खबर है. बताया जा रहा है कि टीएमसी समर्थक दल के नेता पर्चा दाखिल करने के लिए प्रखंड विकास कार्यालय की ओर जा रहे थे, तभी कथित तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया. एक एमएलए ने टीएमसी पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने और नामांकन पत्र दाखिल करने में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि झड़प के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पत्थर फेंके. साथ ही कारों और बाइकों में तोड़फोड़ की गई और पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया.