कांचीपुरम :कांचीपुरम के प्रसिद्ध वरदराज पेरुमल अथिवरार मंदिर में दो वैष्णव संप्रदायों थेक्लाई और वडक्कलाईयों के बीच मंत्रोच्चार को लेकर झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
यह है पूरा मामला
शुक्रवार को कांचीपुरम में उस समय तनाव पैदा हो गया जब दो वैष्णव समुदाय के उप-संप्रदायों वाडाकलाई और थेक्कलाई के बीच विवाद हो गया. यहां वरदराला पेरुमल मंदिर में देवता के समक्ष भजनों के उच्चारण पर गर्मागर्म बहस हो गई. दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाये. अंत में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. जिसके बाद दोनों समूहों के अनुष्ठान पद्धतियों का पालन किया गया.
पहले भी हो चुका है विवाद
यह पहला अवसर नहीं है जब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई की थी. इससे पहले वरदराजा पेरुमल मंदिर में कई भक्तों की उपस्थिति में इसी तरह का विवाद हो चुका है. इनका विवाद अदालत तक पहुंचता है और एक-दूसरे पर आरोप लगाने के मामलों में कभी-कभार फैसले के बावजूद दोनों पक्ष भिड़ जाते हैं.