हैदराबाद :आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के इरलापाड़ा गांव निवासी गोपी और कोकेरा पवन दोस्त हैं. पवन ने अपनी मिर्च की फसल को बारिश से बचाने के लिए गोपी का तिरपाल कवर लिया था. गोपी ने अपना कवर वापस देने के लिए कहा. इसी क्रम में उनके बीच झगड़ा हो गया.
झगड़े के दौरान पवन ने गोपी पर चाकू से हमला कर दिया. उन्होंने गोपी के पिता पर भी वार किया, जो उन्हें रोकने आए थे. इस घटना में गोपी का भाई वेंकटेश भी घायल हो गया. तीनों को नरसरावपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.