पुणे: सतारा के पुसेसावली गांव में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट को लेकर दो गुटों के बीच दंगा हो गया. इस दंगे में गाड़ियां जला दी गईं और दुकानों में तोड़फोड़ की गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके चलते सतारा जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
सतारा के पुसेसावली में रविवार रात दो गुटों के बीच हुए दंगे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. भीड़ ने वाहनों, दुकानों को आग लगा दी और एक समुदाय के धार्मक स्थल में तोड़फोड़ की. इस घटना के चलते सोमवार सुबह से ही जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. पुसेसवाली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के कारण पिछले कुछ दिनों से पुसेसवाली गांव का माहौल गरमाया हुआ था. पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर शांति करायी. हालांकि, रविवार की रात विवाद भड़क गया और दंगे हो गए. उग्र भीड़ ने गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया. इसमें एक धार्मिक स्थल की देखभाल करने वाले की मौत हो गई.