मथुरा :उत्तर प्रदेश के मुथराजिले में शनिवार कोवृंदावन यमुना नदी के किनारे संघ प्रचारक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वृंदावन कोतवाली इंस्पेक्टर अनुज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया, तो वहीं एक दरोगा समेत दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. दो होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र भेजा गया है.
दरअसल, शनिवार की सुबह वृंदावन यमुना नदी के किनारे स्नान करने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मनोज कुमार अपने साथियों के साथ यमुना नदी में स्नान करने के लिए जा रहे थे. स्नान करने को लेकर पुलिसकर्मियों और संघ प्रचारक के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी मारपीट में बदल गई.
मामला जब देर शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वृंदावन कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार को लाइन हाजिर कर एक दरोगा और एक सिपाही को निलंबित किया गया है.
वृंदावन अस्पताल में दोबारा हुई मारपीट
पुलिस और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट होने के बाद उपचार कराने गए कार्यकर्ताओं के साथ एक बार फिर पुलिस की कहासुनी हुई. मामला इतना बढ़ गया कि एसएससी और जिलाधिकारी को मौके पर पहुंचना पड़ा. अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल, पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के आदेश दिए गए हैं.