चरखी दादरी: कांग्रेस पार्टी को जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करना है. इसी की रायशुमारी को लेकर सुपरवाइजर पंकज शर्मा और सहप्रभारी जगदीश खेदड़ ने चरखी दादरी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान किरण चौधरी और भूपेंद्र हुड्डा गुट के बीच जमकर लात घूंसे चले.
खबर है कि प्रधान पद को लेकर किरण चौधरी और भूपेंद्र हुड्डा गुट आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. हालांकि बाद में कांग्रेस पर्यवेक्षक पंकज शर्मा ने इसे छोटी-मोटी तकरार बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ा कुनबा है.