सिरसा :हरियाण के सिरसा में आज हो रहे नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान किसान बेकाबू हो गए. जिनको काबू करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
बता दें कि,सिरसा में आज नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव करीबन ढाई साल बाद होने जा रहे हैं. जिसको लेकर सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल व विधायक गोपाल कांडा नगर परिषद दफ्तर पहुंचे.
भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा की मौजूदगी की सूचना पाकर किसान भी वहां एकत्रित हो गए ओर नगर परिषद का घेराव किया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने नगर परिषद के चारों तरफ करीबन 50 मीटर दूरी तक बेरिकेड्स लगा रखे हैं, लेकिन किसानों ने बेरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया.