चंडीगढ़ :हरियाणा के हिसार मेंएक बार फिर किसानों ने सीएम मनोहर लाल के दौरे का विरोध किया है. सीएम मनोहर हिसार में कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जाने के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. किसानों ने जहां पुलिस पर पथराव किया. वहीं पुलिस ने भी किसानों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे हैं.
पुलिस ने अबतक 200 से ज्यादा किसानों को हिरासत में लिया है, जबकि कई पुलिसकर्मियों के भी चोटिल होने की खबर है.
बता दें कि रविवार को सीएम मनोहर की ओर से हिसार और पानीपत में 500-500 बेड्स के दो अस्थाई कोविड अस्पतालों का उद्घाटन किया जाना था. वहीं सीएम के हिसार दौरे से एक दिन पहले किसान नेता की ओर से वीडियो जारी कर सीएम के दौरे का विरोध करने का एलान भी किया गया था.
किसान नेता ने जारी किया था वीडियो