दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा उपचुनाव : प्रचार के दौरान हिंसक झड़प, भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायल - पिपिली विधानसभा सीट

ओडिशा के पुरी में पिपिली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान भाजपा और बीजेडी समर्थकों के बीच हिंसा झड़प में भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए. जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ओडिशा उपचुनाव
ओडिशा उपचुनाव

By

Published : Apr 11, 2021, 10:04 PM IST

पुरी : ओडिशा के पुरी में एक बार फिर चुनाव से पहले हिंसा सामने आई है. जिले के पिपिली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान रविवार को भाजपा और बीजेडी समर्थकों के बीच हिंसा झड़प हो गई. जिसमें भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए, इनमें से दो की हालत भंगीर बताई जा रही है.

हिंसा झड़प के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो लोगों को भुवनेश्वर एम्स रेफर कर दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे, इस दौरान राज्य में सत्तारूढ़ बीजेडी के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से उन पर हमला कर दिया.

वहीं, इस घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डेलंगा पुलिस स्टेशन के पास सड़क पर धरना प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details