सूरत: गुजरात विधानसभा 2022 की राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है. राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी-आप और कांग्रेस चुनाव प्रचार रही है. सूरत के सरथाना इलाके में चुनावी सभा के दौरान आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर पथराव किया और कारों में तोड़फोड़ की.
पढ़ें: गुजरात: पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा, सौराष्ट्र में चार रैलियों को करेंगे संबोधित
सूरत के किरण चौक पर आप की ओर से सभा का आयोजन किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक सूरत के सरथाना इलाके में आप की बैठक में कुर्सी फेंके जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई. आप की बैठक खत्म होने के बाद भाजपा कार्यालय में अफरातफरी मच गई. इसी बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव होने लगा. आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय पर पथराव किया गया. पथराव में एक भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गया.