पटना : बिहार के औरंगाबाद में विश्व की सबसे महंगी सब्जी हॉप शूट्स की खेतीका दावा नकली निकला है. बिहार में ऐसी सब्जी की खेती का दावा किया गया था, जिसकी कीमत 80 हजार से 1 लाख रुपए प्रति किलो तक है. इंटरनेट मीडिया से लेकर विभिन्न समाचार माध्यमों में यह खबर इन दिनों चर्चा में है, लेकिन जमीनी पड़ताल में सच कुछ और निकला. यहां न तो ऐसा कोई खेत मिला और न ही सब्जी.
हम बात कर रहे हैं औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के करमडीह गांव के एक युवक अमरेश सिंह द्वारा विश्व की सबसे महंगी सब्जी हॉप शूट्स की कथित खेती की. इस खबर ने कृषि विभाग को भी चौकाया. सच्चाई जानने के लिए कृषि वैज्ञानिक करमडीह गांव पहुंचे और जांच की. गांव में अमरेश और उनका परिवार मिला, लेकिन न तो वह खेत था और न हॉप शूट्स की फसल.
परिवार को नहीं पता हॉप शूट्स
जब परिजनों से हॉप शूट्स की खेती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई. कहा कि उनके खेत में इस तरह की कोई फसल नहीं उगाई गई है. अमरेश सिंह के पिता अवधेश सिंह ने कहा कि मैंने हॉप शूट्स की खेती नहीं देखी है. करीब दो माह से अमरेश बीमार है. उसे लीवर की बीमारी है. हॉप शूट्स के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है.'