दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संविधान में न्यायपालिका अलग स्तर पर, कार्यपालिका और विधायिका की जवाबदेही स्पष्ट : सीजेआई - कार्यपालिका और विधायिका की जवाबदेही स्पष्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना (cji ramana) ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने विधायिका और कार्यपालिका के संबंध में जवाबदेही को अभिन्न अंग बनाया है. वे आश्वस्त थे कि न्यायपालिका संवैधानिक मूल्यों को बरकरार रखेगी.

Chief Justice NV Ramana
प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना

By

Published : Nov 26, 2021, 9:59 PM IST

नई दिल्ली : संविधान निर्माताओं ने विधायिका और कार्यपालिका के संबंध में जवाबदेही को अभिन्न अंग बनाया है. हालांकि उन्होंने जानबूझकर न्यायपालिका को अलग स्तर पर रखने का फैसला किया. उन्हें उन पुरुषों और महिलाओं की क्षमता पर भरोसा था जो संविधान को कायम रखने में बेंच को सुशोभित करेंगे. ये बात भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना ने उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) की ओर से आयोजित संविधान दिवस समारोह में कही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की उपस्थिति में रमना ने अधिवक्ताओं से न्यायाधीशों की मदद करने, न्यायपालिका को 'स्वार्थी और चुनिंदा हमलों' से बचाने के साथ-साथ जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वाहन किया ताकि जनता के मन में उनके प्रति विश्वास पैदा हो सके. प्रधान न्यायाधीश ने कहा, 'मैं आप सभी से यह कहना चाहता हूं कि आप न्यायाधीशों और संस्था (न्यायपालिका) की मदद करें. अंतत: हम सभी एक ही बड़े परिवार का हिस्सा हैं. स्वार्थी और प्रेरित लोगों के कतिपय हमलों से संस्था की रक्षा करें. सही के पक्ष में और गलत के खिलाफ खड़े होने से ना डरें.'

आज ही के दिन, 1949 में भारत की संविधान सभा ने संविधान को स्वीकार किया था, जिसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया.

न्यायमूर्ति रमना ने 'बहस और चर्चा' के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि संविधान जब स्वीकार किया गया था उस वक्त से अभी तक अदालत के बाहर और भीतर हुई चर्चाओं के कारण अब यह बेहद समृद्ध और जटिल दस्तावेज है.

उन्होंने कहा, 'निर्माताओं द्वारा रखी गई नींव पर बना आज का संविधान 1949 में स्वीकृत दस्तावेज के मुकाबले अब ज्यादा समृद्ध और जटिल है. यह अदालत के भीतर और बाहर हुई चर्चाओं का परिणाम है, जिनके कारण बहुत अच्छी और अद्भुत व्याख्याएं सामने आई हैं.'

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, 'संभवत: भारतीय संविधान की सबसे महत्वपूर्ण खूबी यह तथ्य है कि वह चर्चा की रूपरेखा मुहैया कराता है. अंतत: इन्हीं चर्चाओं और बहस के माध्यम से ही देश प्रगति करना है, आगे बढ़ता है और लोगों के कल्याण के उच्चतर स्तर को हासिल करता है. इस प्रक्रिया में सबसे प्रत्यक्ष और सामने दिखने वाले लोग इस देश के अधिवक्ता और न्यायाधीश हैं.'

'गरीबों के मुकदमे भी लड़ें अधिवक्ता'

उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में महान अधिवक्ताओं मोहन दास करमचंद गांधी (महात्मा गांधी), डॉक्टर भीम राव आंबडेकर, जवाहर लाल नेहरू, लाला लाजपत राय, सरदार पटेल और अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर के योगदान को याद किया और अधिवक्ताओं से 'जरूरतमंदों की सक्रिय रूप से मदद करने का आह्वान किया कि गरीबों के मुकदमे भी लड़ें. जनता ने आपमें जो विश्वास जताया है, उसके पात्र बनें.'

प्रधान न्यायाधीश ने समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं से कहा, 'चूंकि लोगों को संविधान और कानून की व्यापक जानकारी है, यह आपकी जिम्मेदारी भी है कि आप समाज में निभाई जा रही अपनी भूमिका के बारे में शेष नागरिकों को शिक्षित करें. राष्ट्र का वर्तमान और भावी इतिहास आपके ही कंधों पर है.'

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को उन आदर्शों का पालन करने का संकल्प करना चाहिए जो संविधान के आधार हैं. ये आदर्श हैं: सभी लोगों के लिए स्वतंत्रता, समता और न्याय.

पढ़ें- Constitution Day समारोह में बोले पीएम, सरकार संविधान के प्रति समर्पित, विकास में भेदभाव नहीं करती

इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश ने वकालत के पेशे में 50 साल पूरे करने वाले पांच अधिवक्ताओं को सम्मानित करने के अलावा उन अधिक्ताओं को भी बधाई दी जिन्हें पुस्तकें लिखने और इनका प्रकाशन करने के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details