दिल्ली

delhi

संसद में गुणवत्तापूर्ण बहस का अभाव है : CJI रमना

By

Published : Aug 15, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 1:01 PM IST

प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने कानून बनाते समय संसद में गुणवत्तापूर्ण बहस की कमी पर अफसोस जताया. CJI ने कहा, इससे बहुत सारे मुकदमे होते हैं और अदालतें, गुणवत्तापूर्ण बहस के अभाव में, नए कानून के पीछे की मंशा और उद्देश्य को समझने में असमर्थ हैं.

cji
cji

नई दिल्ली :संसद के कामकाज की आलोचना करते हुए, भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमना ने संसद की बहस पर कहा कि यह एक खेदजनक स्थिति है और संसद में गुणवत्तापूर्ण बहस (lack of quality debates in Parliament) का अभाव है.

प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना का संबोधन

CJI एनवी रमना ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में ध्वजारोहण समारोह में कहा, अब यह (संसद की बहस पर) एक खेदजनक स्थिति है. कानूनों में बहुत अस्पष्टता है और अदालतें कानून बनाने के पीछे के उद्देश्य और मंशा को नहीं जानती हैं.

उन्होंने आजादी के बाद की संसदीय बहसों को बेहद रोशन करने वाला करार दिया. उन्होंने कहा, "यदि आप उन दिनों सदनों में होने वाली बहसों को देखें, तो वे बहुत बुद्धिमान, रचनात्मक हुआ करती थीं.

पढ़ें :-देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना : कश्मीर में इंटरनेट बहाली समेत कई महत्वपूर्ण फैसले दिए

मुख्य न्यायाधीश रमना ने कहा, ऐसा लगता है कि कानून बनाते समय संसद में गुणवत्तापूर्ण बहस का अभाव है. इससे बहुत सारे मुकदमे होते हैं और अदालतें, गुणवत्तापूर्ण बहस के अभाव में, नए कानून के पीछे की मंशा और उद्देश्य को समझने में असमर्थ हो जाती हैं.

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद, संसद में बड़ी संख्या में वकील होते थे, जिससे संभवत: ज्ञानवर्धक बहस होती थी. उन्होंने कहा कि वकीलों को खुद को सार्वजनिक जीवन में समर्पित करना चाहिए और संसदीय बहसों में बदलाव लाना चाहिए.

पढ़ें :-जानिए चीफ जस्टिस ने क्यों कहा, न्यायाधीशों के बारे में गलत धारणाओं को खत्म करना जरूरी

पढ़ें :-बॉम्बे हाईकोर्ट ने नए आईटी नियमों के प्रावधानों पर लगाई रोक, जानें क्या है वजह

पढ़ें :-नए आईटी कानून पर उठे सवाल, कोर्ट ने कहा- विचारों की स्वतंत्रता ज्यादा जरूरी

Last Updated : Aug 15, 2021, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details