दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद पहुंचे चीफ जस्टिस रमना, राजभवन में लगाया पौधा - राज्यसभा सांसद जे संतोष कुमार

भारत के मुख्य न्यायाधीश एमवी रमना (NV Ramana) इस समय तेलंगाना दौरे है. इस दौरान उन्होंने ग्रीन इंडिया चैलेंज कार्यक्रम (Green India Challenge programme) में भाग लिया. इसके तहत उन्होंने राजभवन के परिसर में पौधा लगाया.

सीजेआई रमन्ना
सीजेआई रमन्ना

By

Published : Jun 15, 2021, 10:01 PM IST

हैदराबाद :भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमना (NV Ramana) ने ग्रीन इंडिया चैलेंज कार्यक्रम (Green India Challenge Programme) में भाग लिया. कार्यक्रम के तहत सीजेआई ने यहां पर राजभवन के परिसर में पौधा लगाया.

राज्यसभा सांसद जे संतोष कुमार ने सीजेआई से ग्रीन इंडिया चैलेंज में भाग लेने की अपील की थी. ग्रीन इंडिया चैलेंज का उद्देश्य देश में हरित आवरण को बेहतर बनाने और दुनियाभर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधे लगाना है.

इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने सर्वोच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों, सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों, उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों, सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और देशभर के अन्य न्यायिक अधिकारियों को ग्रीन इंडिया चैलेंज के हिस्से के रूप में पौधे लगाने का आह्वान किया है.

उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर हरियाली को बढ़ावा देकर प्रकृति की रक्षा की जा सकती है. हमें आवश्यक हरित आवरण सुनिश्चित करना चाहिए ताकि प्रकृति की रक्षा की जा सके और भावी पीढ़ियों के लाभ के लिए सतत विकास सुनिश्चित किया जा सके.

लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में पूचा-अर्चना की
इससे पहले सीजेआई ने तेलंगाना के यादाद्रि स्थित मशहूर लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में मंगलवार को पूचा-अर्चना की. हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर यादाद्री मंदिर में अधिकारियों और पुजारियों ने रमण का पारंपरिक स्वागत किया. अधिकारियों के अलावा तेलंगाना के कानून एवं बंदोबस्त मंत्री ए इंद्रकरण रेड्डी और अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद थे.

के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने 2014 में अलग राज्य के गठन के बाद मंदिर का बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार किया था. सीजेआई जब 11 जून को यहां पहुंचे तो राज्य सरकार ने गर्मजोशी से स्वागत किया था. भारत के प्रधान न्यायाधीश पद का कार्यभार संभालने के बाद राज्य का उनका यह पहला दौरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details