दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागपुर के दिनों को याद कर भावुक हुए सीजेआई

सीजेआई यूयू ललित (Chief Justice of India UU Lalit) नागपुर में बिताए दिनों को यादकर भावुक हो गए. उन्होंने वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत के दिनों को याद किया.

CJI gets emotional
भावुक हुए सीजेआई

By

Published : Sep 3, 2022, 10:59 PM IST

नागपुर : भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) उदय उमेश ललित ने एक वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत में महाराष्ट्र के नागपुर शहर में बिताए दिनों को शनिवार को याद किया और भावुक हो गए (CJI gets emotional). उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में अपने सम्बोधन में कहा कि वह सीजेआई के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपने सर्वोत्तम ज्ञान और क्षमता के अनुसार सब कुछ करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि नागपुर में बोलते हुए उन्हें पुराने दिनों की याद आ रही है, जब उन्होंने कानूनी पेशे की अपनी यात्रा शुरू की थी. सीजेआई ने रुडयार्ड किपलिंग की एक कविता का उल्लेख किया, जिसमें यह कहा गया है कि जीवन एक यात्रा है.

वह इस दौरान भावुक हो गए और सम्बोधन के दौरान कुछ क्षण के लिए आंसू के माध्यम से आंखों से निकल रहे जज्बातों को अपने काबू में किया. उन्होंने आंसू पोंछे और भावनाओं पर काबू न रख पाने के लिए क्षमा मांगी. उन्होंने कहा, 'मुझे सिर्फ एक वादा करना है... मैं अपनी पूरी जानकारी और क्षमता के अनुसार सब कुछ करूंगा.'

पढ़ें- मामलों को सूचीबद्ध किए जाने समेत तीन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे CJI

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details