नई दिल्ली : भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना (cji N V Ramana) ने लुधियाना जिला अदालत परिसर में हुए बम विस्फोट पर आश्चर्य जताया और कहा कि देशभर में बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं 'चिंताजनक ट्रेंड' हैं. अदालत परिसर में हुए इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं.
उन्होंने आशा जतायी कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां अदालत परिसरों और उससे जुड़े सभी पक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक ध्यान दें. 'अदालत परिसरों में सुरक्षा की कमी' पर गंभीर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, 'देश भर में सिलसिलेवार तरीके से हो रही ऐसी घटनाएं चिंताजनक ट्रेंड हैं.'
ये भी पढ़ें - लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट : सीएम चन्नी ने जताई फिदायीन हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट