नई दिल्ली:चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को अमेरिकन बार एसोसिएशन (ABA) की तीन दिवसीय प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि सोशल मीडिया का विस्तार होने से झूठी खबरों का युग आ गया है. झूठी खबरों के बीच सच ही शिकार हो गया है. सोशल मीडिया पर आप कुछ भी पोस्ट करते हैं, तो आपको ऐसे व्यक्ति से ट्रोल किए जाने का खतरा बना रहता है, जो आपसे सहमत नहीं हैं. सोशल मीडिया के दौर में आज हम अलग-अलग विचारों को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं.
सीजेआई ने एबीए की तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में 'लॉ इन एज ऑफ ग्लोकलाइजेशन: कन्वर्जेंस ऑफ इंडिया एंड द वेस्ट' विषय पर अपने विचार व्यक्ति किए. इस मौके पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने संविधान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब संविधान का निर्माण किया गया था, तब हमारे संविधान निर्माताओं को यह पता नहीं था कि मानवता किस दिशा में विकसित होगी. हमारे पास निजता की अवधारणा नहीं थी. इंटरनेट, एल्गोरिदम और सोशल मीडिया नहीं था. हम ऐसी दुनिया में रहते थे जो एल्गोरिदम से नियंत्रित होती थी.