नई दिल्ली : भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (Chief Justice of India) ने गुरुवार को कहा कि छात्रों की समाज के प्रति एक विशेष जिम्मेदारी (students have a special responsibility ) है और वे सार्वजनिक बहस और सामाजिक आर्थिक वास्तविकताओं से अलग-थलग नहीं रह सकते.
उन्होंने कहा कि छात्र भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का चेहरा (face of Indian independece movement) रहे हैं, उन्होंने ऐसे मुद्दों को उठाया है, जिन्होंने राजनीतिक दलों को उनको अपनाने के लिए प्रेरित किया, लेकिन पिछले कुछ दशकों में छात्र समुदाय से कोई बड़ा नेता सामने नहीं आया है.
सीजेआई रमना ने दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National law University) के आठवें दीक्षांत समारोह में कानून स्नातकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप आत्मकेंद्रित नहीं रह सकते. देश की विचार प्रक्रिया पर संकीर्ण और पक्षपातपूर्ण मुद्दों को हावी न होने दें. अंततः यह हमारे लोकतंत्र और हमारे राष्ट्र की प्रगति को नुकसान पहुंचाएगा.
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से अदालतों में अभ्यास करने वाले वकीलों के रैंक में तुलनीय जोड़ नहीं बनाया जा रहा है.
CJI ने कहा, 'हालांकि आरामदायिक जीवन चुनना गलत नहीं है, मुझे उम्मीद है कि आप इस देश के भविष्य के लिए सेवा का जीवन भी चुनेंगे.दुर्भाग्य से, आजकल मानविकी और प्राकृतिक विज्ञान जैसे समान रूप से महत्वपूर्ण विषयों की कुल उपेक्षा के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.'