दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जस्टिस करियल के तबादले पर वकीलों से मिलने पर सीजेआई चंद्रचूड़ सहमत

गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस निखिल एस करियल (Justice Nikhil S Kariel) के तबादले को लेकर भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ( CJI DY Chnadrachud) गुजरात हाई कोर्ट एडवोकट्स एसोसिएशन (GHCAA) के प्रतिनिधिमंडल से 21 नवंबर को मिलेंगे.

CJI DY Chnadrachud
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़

By

Published : Nov 19, 2022, 6:11 PM IST

नई दिल्ली :गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिसनिखिल एस करियल (Justice Nikhil S Kariel) का पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) तबादला किए जाने का वकीलों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसी को लेकर गुजरात हाई कोर्ट (Gujrat High Court) गुजरात हाई कोर्ट एडवोकट्स एसोसिएशन (GHCAA) के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ( CJI DY Chnadrachud) 21 नवंबर को मिलने के लिए सहमत हो गए हैं.

इससे पहले अधिवक्ता गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार के कोर्ट हॉल में शोक मनाने के लिए एकत्र हुए थे, जिसे उन्होंने न्यायपालिका की स्वतंत्रता की मृत्यु के रूप में जाना था. जीएचसीएए ने बाद में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा जस्टिस कारियल को स्थानांतरित करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने तक अनिश्चित काल तक काम से दूर रहने का संकल्प लिया था.

उन्होंने सर्वसम्मति से तब तक तबादला का विरोध करने का फैसला किया जब तक कि सीजेआई और कॉलेजियम द्वारा मामला नहीं उठाया जाता. यहां तक ​​कि तेलंगाना और मद्रास हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने अपने मुख्य न्यायाधीश टी राजा को राजस्थान हाई कोर्ट में स्थानांतरित करने का विरोध किया है. उन्होंने सीजेआई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर कहा है कि जस्टिस राजा के रिटायर होने में महज 6 महीने बचे हैं ऐसे में उनका तबादला किया जाना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें - CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने पहली बैठक में किये तीन जजों के तबादले, विरोध में उतरे वकील

ABOUT THE AUTHOR

...view details