श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आंतकवादियों ने सोमवार को एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर में बडगाम के गोथपोरा इलाके में ताजमुल मोहिउद्दीन राठेर नाम के एक आम नागरिक को उसके घर के पास गोली मारकर जख्मी कर दिया. उन्होंने बताया कि राठेर को अस्पताल ने ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.
जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों ने आम नागरिक की गोली मारकर हत्या की - बडगाम में आम नागरिक की गोली मारकर हत्या
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आंतकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी.
आम नागरिक की गोली मारकर हत्या
बता दें, हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. गत शनिवार को पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक गैर स्थानीय मजदूर को गोली मार दी. फिलहाल मजदूर का इलाज चल रहा है. साथ ही आतंकियों ने 19 मार्च को पुलवामा और शोपियां जिलों में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला किया था, जिसमें दो जवान घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें- पुलवामा में गैर स्थानीय मजदूर को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती
Last Updated : Mar 21, 2022, 11:05 PM IST
TAGGED:
Civilian shot at in Budgam