श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक पुलिसकर्मी की सरकारी राइफल से 'दुर्घटनावश' गोली लगने के कारण बुधवार को एक युवक की (youth killed in pulwama) मौत हो गई. घटना के बाद पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) समेत राजनीतिक दलों ने इस घटना की निंदा करते हुए विश्वसनीय जांच की मांग की.
अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के हाल इलाके में पूर्वाह्न करीब 10 बजे एक पुलिसकर्मी की सरकारी राइफल से दुर्घटनावश चली गोली आसिफ अहमद पाडरू (25) को लग गई. उन्होंने कहा कि युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, जिस पुलिसकर्मी की राइफल से गोली चली है उसे गिरफ्तार करके कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि पाडरू की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने पाडरू की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा सुनिश्चित करने के नाम पर कश्मीर के लोगों को हुई असुविधा क्या काफी नहीं थी, जो पुलवामा के आसिफ को अपनी जान गंवानी पड़ गई. उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.