श्रीनगर :जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में श्रीनगर के बटमालू इलाके में आतंकवादियों की गोली लगने से घायल हुए एक आम नागरिक की मौत हो गई है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
आतंकवादियों ने शनिवार को एसडी कॉलोनी बटमालू में रात करीब आठ बजे बटमालू निवासी मोहम्मद शफी डार को गोली मारी थी जिसमें वह घायल हो गये थे. डार (45) को गंभीर चोटें आयी थी. उसे उपचार के लिए एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.