नई दिल्ली :एक आधिकारिक आदेश के अनुसार सरकार ने सोमवार को घरेलू एयरलाइंस को अपनी पूर्व- कोविड क्षमता के 65 प्रतिशत पर संचालन करने की अनुमति दे दी है. यह फैसला अनुसूचित घरेलू परिचालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद लिया गया है.
यह आदेश 31 जुलाई या अगले आदेश आने के बाद प्रभावी होगा. सरकारी सूत्रों ने बताया कि हवाई यात्रा की मांग की तुलना में घरेलू उड़ानों के संचालन की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है.
बता दें कि कोविड -19 की दूसरी लहर के मद्देनजर कई राज्यों द्वारा लगाए गए लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों ( travel restrictions) के कारण यातायात में उल्लेखनीय गिरावट के बाद भारत में हवाई यातायात (passenger traffic ) लगातार पांचवें सप्ताह बढ़ा है. इसके उड़ान क्षमता (flight capacity) की समीक्षा बैठक की गई. बैठक से पहले कम यातायात के कारण जिन मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है, उन पर घरेलू एयरलाइंस (Domestic airlines) को अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों (Ministry of Civil Aviation data) के अनुसार तीन जुलाई को देश भर में 1,58,623 से अधिक यात्रियों ने 1,436 फ्लाइट में उड़ानें भरीं.