नई दिल्ली :नागर विमानन मंत्रालय ने हवाईअड्डा परिचालकों से कहा है कि वे हवाईअड्डों पर गैर-प्रमुख सुरक्षा कार्य निजी एजेंसियों को 'आउटसोर्स' करने पर विचार करें.
इसके अलावा मंत्रालय ने हवाई अड्डों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 3,000 अतिरिक्त जवान तैनात करने की भी बात कही है.
घरेलू हवाई यातायात अब कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है. इस पृष्ठभूमि में ये कदम उठाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि आगामी महीनों में हवाई यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी.
नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने बुधवार को कहा कि इस क्षेत्र का पुनरुद्धार होगा और पहले की तुलना में तेज वृद्धि हासिल करेंगे. घरेलू यात्री यातायात के महामारी-पूर्व के स्तर पर पहुंचने के मद्देनजर बंसल ने हवाईअड्डों की यात्री क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया.