लखनऊ : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, दिल्ली और कुशीनगर के बीच की डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत 26 नवंबर से होगी, कुशीनगर को 18 दिसंबर को मुंबई के साथ जोड़ा जाएगा साथ ही कुशीनगर को कोलकाता के साथ भी जोड़ा जाएगा.
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र की एक सभा में कहा था कि जो दूसरे देश युद्ध के लिए तैयार रहते हैं, भारत सदैव गौतम बुद्ध के रास्ते पर अग्रसर होता है. आज हमारे 54 करोड़ बौद्ध धर्म के भक्तों को ये कुशीनगर हवाईअड्डा समर्पित करने के लिए PM यहां उपस्थित हैं.