दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़, बंगाल सरकार ने भीड़ वाले स्थानों से बचने की अपील की - भीड़ वाले स्थानों

दुर्गा पूजा पंडालों में होने वाली भीड़ को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी है. क्योंकि अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है.

दुर्गा पूजा
दुर्गा पूजा

By

Published : Oct 10, 2021, 7:12 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. राज्य में त्योहार शुरू होने से पहले ही लोगों ने बड़ी संख्या में दुर्गा पूजा पंडालों में जाना शुरू कर दिया है, जिससे संक्रमण के प्रसार को लेकर चिंता बढ़ गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने और घर में ही त्योहार मनाने का आग्रह किया है. विभाग ने एक परामर्श में कहा, 'कोविड -19 महामारी का खतरा बरकरार है और हमें त्योहार के महीनों में इससे निपटने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इस दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हमें भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए. घर के अंदर रहना और त्योहार को ऑनलाइन मनाना बुद्धिमानी होगी.'

पिछले कुछ दिनों में कोलकाता और उसके आसपास बड़ी संख्या में लोगों को बड़े पंडालों में जाते देखा गया, हालांकि वास्तविक पूजा सोमवार से शुरू होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details