नई दिल्ली : अफगानिस्तान के 100 से अधिक नागरिक भारत से तेहरान होते हुए स्वदेश जा रहे हैं. अफगान दूतावास के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
चिकित्सा सहित विभिन्न कारणों से कई अफगान नागरिक भारत आए थे, लेकिन 15 अगस्त को काबुल में तालिबान के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के बीच उड़ानों के स्थगित होने के बाद वे अफगानिस्तान लौटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
पढ़ें :-तालिबान नियंत्रित CAA ने DGCA को लिखा पत्र, बहाल की जाएं वाणिज्यिक उड़ानें
अधिकारियों ने कहा कि 100 से अधिक अफगान नागरिकों का पहला समूह शुक्रवार को एक उड़ान से तेहरान के लिए रवाना हुआ. उन्होंने कहा कि समूह तेहरान में कुछ घंटों के ठहराव के बाद अफगानिस्तान पहुंचेगा. एक अधिकारी ने बताया, हमें सभी फंसे हुए अफगानों की वापसी के लिए आने वाले हफ्तों में ऐसी और उड़ानों की उम्मीद हैं.
(पीटीआई-भाषा)