नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मीडिया पोर्टल 'न्यूजक्लिक' के खिलाफ 2021 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई की विपक्षी दलों द्वारा की गई आलोचना का हवाला देते हुए मंगलवार को फिर निशाना साधा. भाजपा ने आरोप लगाया कि हो सकता है कि उन्होंने भारत की सुरक्षा और एकता को निशाना बनाने के लिए चीन के इशारे पर एक नया गठबंधन बनाया हो.
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी द्वारा राज्यसभा में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि न्यूज़क्लिक को चीनी फंडिंग संबंधी न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट ने उनकी पोल खोल दी है.
गोयल ने कहा कि समाचार पोर्टल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद विपक्ष ने सरकार पर मीडिया को दबाने का आरोप लगाया था.
न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच में दावा किया गया है कि दुनिया भर में लोगों को प्रभावित करने वाले अभियानों के पीछे एक अमीर अमेरिकी व्यापारी-कार्यकर्ता चीन से धन प्राप्त कर रहा है और विभिन्न कारणों की आड़ में चीनी दुष्प्रचार को आगे बढ़ा रहा है. इनमें जिनके नाम हैं उनमें 'न्यूजक्लिक' भी शामिल है.
गोयल ने कहा कि अमेरिकी दैनिक की रिपोर्ट से 'घमंडिया' गठबंधन के नेताओं का पर्दाफाश हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' यानी 'इंडिया' पर निशाना साधने के लिए 'घमंडिया' शब्द का इस्तेमाल किया है.
गोयल ने आरोप लगाया कि ऐसा सोचा जाता था कि केवल वाम दल ही रूस और चीन के निर्देशों का पालन करते हैं लेकिन फिर यह देखा गया कि कांग्रेस के युवा नेता को भी चीन निर्देशित करता है क्योंकि पार्टी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
राज्यसभा में सदन के नेता ने संवाददाताओं से कहा कि 'न्यूजक्लिक' मुद्दा बहुत गंभीर है और यह उन लोगों के बारे में गंभीर सवाल उठाता है जो लोकतंत्र और स्वतंत्र प्रेस के बारे में बोलने का दावा करते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वाम दलों सहित अन्य दलों के नेताओं ने धनशोधन के आरोपों पर समाचार पोर्टल के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई को मीडिया को दबाने और वश में करने की सरकार की कोशिश के तौर पर पेश किया था. ईडी ने फरवरी 2021 में पोर्टल के परिसरों पर छापा मारा था क्योंकि एजेंसी ने धनशोधन में इसकी कथित संलिप्तता की जांच शुरू की थी.
गोयल ने कहा कि अब यह सामने आया है कि मीडिया की आड़ में न्यूजक्लिक ने भारतीय सुरक्षा को निशाना बनाया और यह दुष्प्रचार से लोगों को गुमराह करने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा था.
उन्होंने आरोप लगाया, 'यह घमंडिया गठबंधन पूरी तरह से एक दूसरे को बचाने के उद्देश्य से है और यह गठबंधन शायद चीन के इशारे पर बनाया गया है.' उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कांग्रेस, माकपा, तृणमूल कांग्रेस, राजद और आप जैसे दल भारत की सुरक्षा, एकता और अखंडता को निशाना बनाने की साजिश के तहत एक साथ आए हों. त्रिवेदी ने इससे पहले राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया था और पोर्टल के साथ कथित संबंधों के लिए कांग्रेस पर सवाल उठाए थे.
अनुराग ठाकुर बोले- चीन से पैसा लेने के मामले में राहुल गांधी सदन में दें बयान : उधर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी जब सदन में आ रहे हैं तो उन्हें सदन के माध्यम से देश को यह बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन से कैसे पैसा लिया गया और उसे कहां-कहां खर्च किया गया?
ठाकुर ने राहुल गांधी से सदन के अंदर देश से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि चीन द्वारा फंडेड न्यूज़क्लिक को उन्होंने क्यों समर्थन दिया और उस से उनको क्या-क्या लाभ मिला?
ठाकुर ने 'कांग्रेस का हाथ न्यूज़क्लिक के साथ' और 'न्यूज़क्लिक के ऊपर चाइना का हाथ' की बात कहते हुए कहा कि राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि ऐसे किन-किन लोगों से उन्हें फंडिंग प्राप्त हुई.