श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party ) (पीडीपी) को कोविड-19 पाबंदियों का हवाला देते हुए श्रीनगर में रविवार को युवा सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई.
पार्टी की युवा शाखा का सम्मेलन यहां गुपकर रोड स्थित पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP Chief Mehbooba Mufti) के आवास 'फेयरव्यू' पर होने वाला था. हालांकि, पुलिस ने कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया और मार्ग पर किसी भी तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं थी. पत्रकारों को भी कार्यक्रम स्थल की ओर जाने से रोक दिया गया.
पीडीपी के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि मुफ्ती को नजरबंद रखा गया है.
कार्यकारी मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी, दक्षिण श्रीनगर ने एक आदेश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्राप्त रिपोर्ट और कोविड-19 पाबंदियों के मद्देनजर कहा, .'पीडीपी को गुपकर में निर्धारित सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं देने का आदेश दिया जाता है.'